जानकारी
Trending

Shiv Puran: मौत से पहले व्यक्ति को मिलने लगते हैं ये 4 संकेत

Shiv Puran in Hindi: सनातन धर्म में खास पुराणों में से एक शिव पुराण है. इसमें व्यक्ति के जन्मने से लेकर के मरण तक से जुड़ी बहुत सारी बातें भी वर्णित हैं. तो हम आज आपको बताएंगे की शिव पुराण के अनुसार मृत्यु आने से पहले व्यक्ति को कौन कौन से संकेत मिलते हैं. आइये जानते हैं.

Shiv Puran Death Sign

जीवन का सबसे बड़ा एक ऐसा सच है जिसको चाहकर भी कोई व्यक्ति झुटला नहीं सकता उससे कहते है मौत. धरती पर जिसनेबी जन्म लिया है उस प्राणी को कभी न कभी उसकी मृत्यु से सामना करना ही होगा यह निश्चित है. शिव पुराण में मृत्यु को लेकर कई बातों का जिक्र किया गया है. सनातन धर्म में खास पुराणों में आता है शिव पुराण. शिव पुराण में शिव जी की बहुत सारी लीलाओं और अवतारों का गुणज्ञान किया गया है. वहीं इसमें व्यक्ति के जन्म से लेकर मरण तक से जुड़ी कई बातें भी वर्णित हैं. आज हम बताएंगे आपको की शिव पुराण के अनुसार मृत्यु से पहले व्यक्ति को कौन-कौन से संकेत मिलते हैं. आइये जानते हैं. 

Shiv Puran

इंद्रियां बंद हो जाती हैं

जब किसी इंसान की मौत करीब आने लगती है तो शिव पुराण के मुताबिक उसको कई प्रकार के संकेत मिलने लगते हैं. शिव पुराण बताता है की मौत से पहले अगर इंसान की 5 इंद्रियां पूरी तरह से काम करना बंद कर देती हैं तो समझ लेना चाहे की अब आपकी मृत्यु नजदीक ही है. 

शरीर पर ये निशान बनजाते है

शिव पुराण के बताता है की अगर अचानक से किसी इंसान का शरीर नीला या फिर सफे पड़ जाता है या शरीर पर जगह-जगह लाल चकत्‍ते दिखने लगते हैं तो समझ जाना चाहे की अब आपकी मौत का समय नजदीक आ चुका है. 

इंसान का बायां हाथ फड़कना

शिव पुराण के मुताबिक अगर किसी इंसान का बायां हाथ अचानक से फड़कने लगे या मुंह के अंदर का ऊपरी हिस्सा जिसे तालू कहते हैं, वो सूखने लगे तो ये इस ओर इशारा करता है कि अब आपके पास ज्यादा समय नहीं बचा है जल्द आपकी मौत होने वाली है. 

कुछ चीजे दिखनी बंद हो जाती है

शिव पुराण की मने तो जब व्यक्ति को शीशे या पानी में अपनी परछाई दिखना बंद हो जाए या इंसान को चांद और तारे ठीक से दिखाई देना बंद हो जाए तो ये इस बात का संकेत है कि अब आपकी मृत्यु आपके काफी नजदीक आ चुकी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker