ऑटोमोबाइल

Mahindra Thar Earth Edition भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जाने कीमत

Mahindra Thar Earth Edition : महिंद्रा ने भारतीय बाजार में अपनी थार का ‘अर्थ एडिशन’ नामक एक नया एडिशन लॉन्च किया है। यह थार मरुभूमि से प्रेरित है और पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। केवल LX मॉडल ही हार्ड टॉप वैरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत भारतीय बाजार में 15.40 लाख रुपए से 17.60 लाख रुपए एक्स शोरूम तक है। अर्थ एडिशन में नए डेजर्ट फ्यूरी रंग, नए ग्राफिक्स, नए एलॉय व्हील्स, और अंदर की तरफ नई बेंज कंट्रास्ट सिलाई के साथ नया डुएल टोन लीटर सेट अफॉल्स्ट्री दिखाई देता है। महिंद्रा थार अर्थ एडिशन में 4×4 ऑप्शन के साथ केवल उपलब्ध है।

Table of Contents

महिंद्रा थार वर्तमान में भारतीय बाजार की सबसे ज्यादा प्रचलित, लोकप्रिय और पॉपुलर ऑफ रोडिंग लाइफ स्टाइल एसयूवी है।

Mahindra Thar Earth Edition Price In India

Thar Earth Edition
Thar Earth Edition

महिंद्रा थार का अर्थ एडिशन की कीमत भारतीय बाजार में 15.40 लाख रुपए से 17.60 लाख रुपए एक्स शोरूम तक है। इसकी कीमत नॉर्मल वेरिएंट की कीमत से ₹40,000 प्रीमियम है। आगे लिखित के तौर पर महिंद्रा थार के और वेरिएंटों के बारे में जानकारी दी गई है।

यह भी पढ़ें:Mahindra Thar Electric: इलेक्ट्रिक अवतार में महिंद्रा थार, 450 किमी की रेंज

Variant-Wise Prices

VariantStandard VariantEarth EditionDifference
LX Hard Top Petrol MTRs 15 lakhRs 15.40 lakh+Rs 40,000
LX Hard Top Petrol ATRs 16.60 lakhRs 17 lakh+Rs 40,000
LX Hard Top Diesel MTRs 15.75 lakhRs 16.15 lakh+Rs 40,000
LX Hard Top Diesel ATRs 17.20 lakhRs 17.60 lakh+Rs 40,000

Mahindra Thar Earth Edition

Thar Earth Edition
Thar Earth Edition

महिंद्रा थार के अर्थ एडिशन में एक नया डेजर्ट फ्यूरी रंग विकल्प के साथ और भी कई सारे परिवर्तन देखने को मिलते हैं। इसमें कई स्थानों पर नए ग्राफिक्स के साथ साइड में बी पिलर्स के पास अर्थ एडिशन की बैचिंग मैट ब्लैक फिनिश मैं देखने को मिलती है। इसके अलावा भी नया सिल्वर एलॉय व्हील्स के साथ ORVM और ग्रिल में बेंज रंग विकल्प मिलते हैं। इसके अलावा अन्य कोई भी बाहरी परिवर्तन इस गाड़ी में देखने को नहीं मिलता है।

यह भी पढ़ें:Force Gurkha 5 Door Launch Date & Price In India: जल्द होगी लॉन्च

Mahindra Thar Earth Edition CABIN

Thar Earth Edition
Thar Earth Edition

बात करे अंदर की तरफ केबिन की तो केबिन में भी कई परिवर्तन दिखाई देते हैं। अंदर केबिन में अब नई बेंज कंट्रास्ट सिलाई के साथ नया डुएल टोन लीटर सेट अफॉल्स्ट्री देखने को मिलता है। इसके अलावा थार अर्थ एडिशन में AC इवेंट सराउंड, सेंट्रल कंसोल और डोर पैनल्स के साथ स्टीयरिंग व्हील पर भी बेंज रंग के साथ हाईलाइट किया गया है। इसके अलावा हेड्रेस्ट पर टीले जैसे उभार भी दीये गए है। जिससे डेसर्ट की फिलिंग आती है।

यह भी पढ़ें:Maruti Alto 800 2024 एडवांस फीचर्स के साथ ले रही है वापस एंट्री

Mahindra Thar Earth Edition Features And Safety List

Thar Earth Edition

महिंद्रा थार का अर्थ एडिशन जी वेरिएंट पर आधारित है, उसके सारे फीचर्स इसमें दिए गए हैं। महिंद्रा थार LX हार्ड टॉप वैरियंट में 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बिना चाबी के एंट्री, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, यूएसबी चार्जिंग सॉकेट दिया गया है।

वहीं सुरक्षा सुविधा की बात करे तो इसमें सामने की तरफ दो एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर ओर ISOFIX चाइल्ड सेट एंकर मिलता है

यह भी पढ़ें:Mahindra Scorpio-N का प्रीमियम फीचर्स और किफायती कीमत वाला वेरिएंट लॉन्च

Mahindra Thar Earth Edition Engine Specifications

बोनट के नीचे से संचालित करने के लिए पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों को पेश किया गया है, इसके बारे में नीचे लिखित तौर पर जानकारी साजा की गई है।

Specification2-litre Turbo-petrol2.2-litre Diesel
Power152 PS132 PS
Torque300 Nm300 Nm
Transmission6-speed MT, 6-speed AT6-speed MT, 6-speed AT

महिंद्रा थार अर्थ एडिशन को केवल 4×4 ऑप्शन के अंदर उपलब्ध करवाया गया है। जबकि इसके नॉर्मल वेरिएंट में 4×2 ऑप्शन की भी सुविधा उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें:Yamaha RX100 नए अवतार में जल्द ले सकती है एंट्री, जबरदस्त फीचर्स के साथ

Thar Earth Edition FAQ (पूछे जाने वाले प्रश्न)।

 

1. Thar Earth Edition लॉन्च हो चुका है या नहीं?

  • हाँ, Mahindra ने भारतीय बाजार में Thar Earth Edition लॉन्च किया है।

2. Thar Earth Edition में कौन-कौन से इंजन ऑप्शन्स उपलब्ध हैं?

  • महिंद्रा Thar Earth Edition में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन्स उपलब्ध हैं।

3. Thar Earth Edition की कीमत क्या है?

  • महिंद्रा Thar Earth Edition की कीमत भारतीय बाजार में 15.40 लाख रुपए से 17.60 लाख रुपए एक्स शोरूम तक है।

4. Thar Earth Edition में कौन-कौन से फीचर्स हैं?

  • महिंद्रा Thar Earth Edition में 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, दो एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर और ISOFIX चाइल्ड सेट एंकर जैसे फीचर्स शामिल हैं।

5. Thar Earth Edition में कितने ट्रांसमिशन ऑप्शन्स हैं?

  • महिंद्रा Thar Earth Edition में 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों ही ऑप्शन्स उपलब्ध हैं।

6. Thar Earth Edition की बुकिंग कैसे की जा सकती है?

  • आप Mahindra डीलरशिप पर जाकर या ऑनलाइन माध्यम से Mahindra Thar Earth Edition की बुकिंग कर सकते हैं।

7. Thar Earth Edition की डिलीवरी कब होगी?

  • बुकिंग के बाद, डिलीवरी की तिथि आपकी बुकिंग के समय और महिंद्रा की आपकी नजदीकी डीलरशिप की स्थिति पर निर्भर करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker