SSC CPO Recruitment 2024

दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर की तैयारी कर रहे युवाओ के लिए सुनहरा मौका। जाने पूरी जानकारी विस्तार से :

SSC CPO Recruitment 2024 Notification :

आयोग ने 4 मार्च 2024 को सब-इंस्पेक्टर के विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

SSC CPO Recruitment 2024 Important date :

इच्छुक उम्मीदवार 4 मार्च 2024 से 28 मार्च 2024 तक एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकता है।  

SSC CPO Recruitment 2024 Age Limit :

आवेदन के इच्छुक उम्मदवारो उम्मदवारो की आयु 21 से 25 वर्ष होनी चाहिए। 

SSC CPO Recruitment 2024 Vacancy :

एसएससी आयोग इस वर्ष 4187 पदों को भरने की तैयारी कर रहा है। 

SSC CPO Recruitment Stages :

भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित की जाएगी : TIER 1, TIER 2, PET & PST  

SSC CPO Recruitment 2024  Educational Qualification :

उम्मीदवारो को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय में स्नातक की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 

SSC CPO Recruitment 2024 Salary :

चयनित उम्मदवारो को ₹35400 से ₹112400 के बीच वेतनमान दिया जायेगा। 

ऐसी और स्टोरीज़ पढ़ने के लिए टेप करे इस लिंक पर।