Bajaj Pulsar N150 or N160 : एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च हुई
Bajaj Pulsar N150 और N160 इन दोनों बाइक में कंपनी ने नए फीचर्स को शामिल किया है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा को ऐड किया गया है. जिससे आप अपने स्मार्टफोन को बाइक से कनेक्ट कर सकते हैं. ये फीचर आपको बाइक चलाते समय कॉल अटेंड करने की सुविधा प्रदान करता है.
भारत की प्रमुख बाइक निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी सबसे मशहूर बाइक्स Pulsar 150N और Pulsar 160N को New अपडेट के साथ लॉन्च कर दिया है. कुछ दिनों पहले ही इन दोनों बाइक्स को पब्लिकली शोऑफ किया गया था. Pulsar N150 के बेस मॉडल की कीमत 1.18 लाख रुपये हे जबकि टॉप मॉडल की 1.24 लाख रुपये है, जबकि Pulsar N160 बेस मॉडल की कीमत 1.31 लाख रुपये है जबकि टॉप मॉडल की 1.33 लाख रुपये है. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.
यह भी पढ़ें: Bajaj Pulsar NS160 Flex Fuel Launch Date and Price In India, जानें फीचर्स
Bajaj Pulsar N150 or N160 Update Feature
कंपनी ने इन दोनों बाइक्स को अपडेट करके नए फीचर्स के साथ लांच किया है हालांकि इनके बेस वेरिएंट में कोई बदलाव नहीं किया उसमे अभी तक पहले की ही तरह डिजिटल-एनालॉग डिस्प्ले मिलता है. Pulsar N150 के टॉप वेरिएंट में कंपनी ने LCD डैशबोर्ड दिया है, जो कि ब्लूटूथ (Bluetooth) कनेक्टिविटी की सुविधा देता है. इसमें फोन कॉल को एक्सेप्ट और डिक्लाइन करने की भी सुविधा मिलती है.अगर देखा जाये तो यह ड्राइवर के लिए बहुत अच्छी सुविधा है यानी कि आपको बाइक चलाते वक्त कॉल नोटिफिकेशन मिलेगी और आप इसे रिसिव या रिजेक्ट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Royal Enfield Classic 350 : अब कम कीमत पर कर पाएंगे ईको-फ्रेंडली राइडिंग।
टेक्नोलोजी की साइड देखे तो ये बेहद ही उपयोगी फीचर है. Pulsar N150 में कंपनी ने पिछले पहियों में डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गयी है. इस बाइक में सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) मिलता है. Bajaj Pulsar N160 को कंपनी ने केवल डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ पेश किया है.
Engine or Performance
कंपनी की साइड से दोनों बाइक्स में किसी भी प्रकार का कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया है, Pulsar N150 का इंजन पहले की ही तरह 149.6 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो कि 14 BHP की पावर और 13.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं दूसरी साइड Pulsar N160 में कंपनी ने 165 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया है जो कि16 BHP की पावर और 14.65 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
Bajaj Pulsar N150 Specifications
विशेषता | विवरण |
---|---|
Displacement | 149.68 cc |
Mileage (Overall) | 48 kmpl |
Max Power | 14.5 PS @ 8500 rpm |
Fuel Capacity | 14 L |
Max Torque | 13.5 Nm @ 6000 rpm |
यह भी पढ़ें: TVS Raider 125 Flex Fuel जाने Price और Launch Date
Bike On Road Price
Delhi की डीलरशिप पर संपर्क करने पर उन्होनें बताया कि, Pulsar N150 की ऑनरोड कीमत 1,46,202 रुपये बताई और Pulsar N160 की ऑनरोड कीमत 1,59,779 रुपये बताई. दोनों बाइक्स के फ्रंट साइड में टेलिस्कोपिक फोर्क और पिछले के हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. डीलरशिप पर दोनों बायको की बुकिंग और डिलीवरी शुरू कर दी गई है. अलग-अलग डीलरशिप और लोकेशन के अनुसार बायको की ऑनरोड कीमतें अलग अलग हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें: BMW G 310 R Bike : सिर्फ 3 लाख में ले जाएं घर, जानें फीचर्स