मनोरंजन

Crew Movie Review: ये क्रू तो क्रैश लैंडिग कराकर ही मानेगा, जानें कैसी है, क्रू मूवी

Crew Movie Review “क्रू” एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें करीना कपूर, तब्बू, और कृति सेनन ने एयर होस्टेस की भूमिका निभाई है। इन तीनों के जीवन में समस्याएं हैं जो उन्हें अपने आप में उलझाती हैं। एक दिन, उन्हें एक मौका मिलता है जिसमें वे कुछ गलत कर सकती हैं, लेकिन वह उनकी जिंदगी को बदल सकता है। फिल्म की पहले हाफ में सब कुछ ठीक-ठाक चलता है, लेकिन दूसरे हाफ में कहानी को लेकर कुछ असमंजस होता है। डायरेक्टर राजेश कृष्णन की तरह ही, फिल्म भी कुछ अद्भुत पलों के साथ कुछ लापरवाही का अनुभव कराती है। एक्टिंग में करीना, तब्बू, और कृति ने सामान्य काम किया है, जबकि कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ भी ठीक हैं। फिल्म का निर्देशन और कहानी की पेशकश में कुछ कमियों के बावजूद, यदि आपको मस्ती और हलचल भरी कॉमेडी फिल्में पसंद हैं, तो आप इसे एक बार देख सकते हैं।

Table of Contents

Crew Movie Story (क्रू मूवी की स्टोरी)

फिल्म की स्टोरी करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन पर बेस्ड है. तीनों एयर होस्टेस का रोल अदा करती हैं और जिंदगी में अपनी-अपनी समस्याओं से उलझ रही हैं. अब काम भी ऐसी एयरलाइन में करती हैं जो दिवालिया होने की कगार पर है. सैलरी का कोई अता-पता नहीं है. फिर एक दिन उनके सामने एक ऐसा मौका आता है जिसमें उन्हें कुछ गलत तो करना होता है लेकिन उससे उनकी जिंदगी बदल सकती है.

Crew Movie Review
Crew Movie Review

यह फैसला क्या होता है और ये एयर होस्टेस अपनी जिंदगी में ढेर सारी समस्याओं को कैसे बुला लेती हैं यह तो आप फिल्म देखकर ही जान सकेंगे. लेकिन इतना बता सकते हैं कि पहले हाफ में तो सब ठीक-ठाक चलता रहा होता है. लेकिन दूसरे हाफ में डायरेक्टर ने अपने रंग दिखा ही देता है. दूसरे हाफ में फिल्म उनके हाथ से निकल जाती है. ना तो यह समझ आता है कि कहानी का अंत क्या करना है और ना ही कुछ बातों को स्थापित कर पाते हैं. कुल मिलाकर फिल्म क्या-क्या मोड़ नहीं लेती है, यही बाकी रह जाता है, बाकी सब तो डायरेक्टर करके ही मानते हैं.

यह भी पढ़ें:Nayak 2 Movie Announcement : क्या अनिल कपूर एक बार फिर मचाएंगे धमाल?

Crew movie direction (क्रू मूवी में डायरेक्शन)

Crew Movie Review
Crew Movie Review

राजेश कृष्णन की फिल्मों में कभी भी किसी को कुछ भी मिल जाता है. कभी किसी एयर होस्टेस को सोने के बिस्कुट मिल जाते है तो कभी किसी को नोटों से भरा बैग मिल जाता है. फिर वह ड्रामा बुनने की कोशिश करते हैं. लेकिन वह भी बाकी डायरेक्टर्स की तरह चीजों को संभाल नहीं पाते हैं, और अपनी कनविनियंस से फिल्म को कहीं दूसरे लेवल तक पहुंचा देते हैं. फिर हर बार वही फंडा लाना ठीक भी नहीं रहता. बात चाहे लूटकेस की हो या फिर क्रू की. दूसरे हाफ में फिल्म को जल्द से जल्द निबटाने के लिए वह जो कर सकते हैं. वह यह बात भूल जाते हैं कि अगर फिल्म को क्रिस्प रखना है तो इसका मतलब कहानी के परखच्चे उड़ाना नहीं होता है. बल्कि उसमें बताए गए बिंदुओं को सिलसिलेवार तरीके से पेश करना होता है.

यह भी पढ़ें:PM Modi Bill Gates: PM बोले- अप्रशिक्षित हाथों में AI नहीं आना चाहिए, इसके दुरुपयोग का खतरा

Crew movie Acting (क्रू मूवी एक्टिंग)

Crew Movie Review
Crew Movie Review

क्रू मूवी में एक्टिंग की बात करें तो करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन ने ठीक-ठाक काम किया है. कुछ भी ऐसा नहीं है कि यादगार रख सके. कई सीन्स में तीनों ही एक्ट्रेस एक्टिंग के मामले में थोड़ा लाउड हो गई. कुल मिलाकर तीनों ही एक्ट्रेस ने एवरेज काम किया है. कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ भी ठीक हैं जितना काम मिला है उतना कर लिया है.

यह भी पढ़ें:Mukhtar Ansari Death : तीन महीने मथुरा जेल में रहा था मुख्तार, टिफिन में गोश्त लेकर आए

Crew movie Verdict (क्रू मूवी वर्डिक्ट)

Crew Movie Review

आपको अचानक ढेर सारा सोना मिल जाने या तस्करी से जुड़ी फिल्में देखना पसंद है, करीना, तब्बू और कृति आपकी फेवरिट हैं, पुराने गानों को नए रंग में सुनने का शौक है तो आप क्रू मूवी देख सकते हैं. लेकिन आप ऐसी कॉमेडी फिल्में पसंद करते हैं जिसमें टॉप लेवल की एक्टिंग हो, कहानी कम पकाती हो और मनोरंजन कूट कूट के भरा हो और किसी भी बात को डायरेक्टर ने अपनी सहूलियत से ना पेश किया हो तो आपको इस मूवी को लेकर के निराशा ही हाथ लग सकती है.

यह भी पढ़ें:Car Rat Spray : अपनी गाड़ी को चूहों से बचाएं अपनाएं ये आसान उपाय।

रेटिंग: 2/5 स्टार
डायरेक्टर: राजेश कृष्णन
कलाकार: तब्बू, करीना कपूर खान, कृति सेनन, दिलजीत दोसांझ, राजेश शर्मा, शाश्वत चटर्जी और कपिल शर्मा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker