Hyundai Creta Facelift : एक महीने में किया 51 हजार बुकिंग का आकड़ा पार, जानिए कीमत और विशेषताए
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में धूम मचाने वाली सब की लोकप्रिय एसयूवी Hyundai Creta Facelift, 16 जनवरी को लॉन्च होने के बाद से चर्चा में है। इस SUV ने एक महीने से भी कम समय में 51000 बुकिंग के आंकड़े को पार कर लिया है। इस फेसलिफ्ट मोडल को बाहर से बिलकुल नया लुक दिया गया है, जबकि इंटीरियर की बात करे तो पहले की तुलना मैं एक प्रीमियम टच दिया गया है। आइए जानते है इस फेसलिफ्ट SUV के फीचर्स कीमत और वैरिएंट्स के बारे मैं।
Hyundai Creta Facelift Price (कीमत):
इस नई Hyundai Creta की कीमत की बात करे तो इसकी शुरुआती कीमत 10,99,900 लाख रुपये से शुरू होती है और जो कि 20,14,900 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। जोकि इसके वैरिएंट्स पर निर्भर करती है।
Hyundai Creta Facelift Variants (वेरिएंट):
2024 की इस धमाकेदार SUV में कुल सात वैरिएंट्स आते है। जो की (E, EX, S, S(O), SX, SX(O), SX TECH) में उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़ें: Tata Curvv Launch Date और क्या होगी Price जानते है पूरी Details
Hyundai Creta Facelift Features (फीचर्स):
इस फेसलिफ्ट क्रेटा में फीचर्स को अपग्रेड कर दिया गया है। जिसमे एक नया 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है वही 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल, 8-वे-पॉवर्ड-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 360-डिग्री कैमरा, 6-एयरबैग, धमाकेदार बोस साउंड सिस्टम के साथ कई बड़े बदलाव किए गए हैं।
Hyundai Creta Facelift Engine Specification (इंजन विशेषता):
नई क्रेटा के इंजन विकल्पों की बात करे तो इसमें तीन तरह के इंजन विकल्प आते है। 1.5L MPi जोकि एक पेट्रोल इंजन है वह 115 (PS) और 143.8 (Nm) का टार्क उत्पन्न करता है जो कि (IVT) ट्रांसमिशन के साथ आता है। और 1.5L U2 CRDi जोकि एक डीज़ल इंजन है वह 116 (PS) और 250 (Nm) का टार्क उत्पन्न करता है जो दो ट्रांसमिशन (Manual) और (AMT) विकल्पों के साथ आता है। वही इसके टर्बो वेरिएंट की बात करे तो वह 1.5L Turbo GDi 7-speed DCT पेट्रोल इंजन है जो की 160 (PS) और 253 (Nm) का टार्क उत्पन्न करता है।
इस मध्यम आकार की SUV ने समय के साथ-साथ अपनी श्रेणी में 2015 के बाद से अपने दबदबे को बरक़रार रखा है। हालही मैं इसकी तीसरी पीढ़ी को मिल रही आपार सफलता ये निर्धारित करती है की यह निश्चित रूप से भारतीय बाजार में काफी धूम मचाएगी।
यह भी पढ़ें: Tata Tiago CNG AMT : ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ पहली CNG हैचबैक, ₹21,000 मे बुक करें