ऑटोमोबाइल

Kia Carens 2024 का नया वेरिएंट हुआ लॉन्‍च, मिले कई कमाल के फीचर्स

Kia Carens 2024 किया ने अपनी Carens की नई वेरिएंट को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इस नई वेरिएंट में कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं, जैसे कि एलईडी मैप लैंप, सनरूफ, लेदरेट गियर नॉब, और पुश-बटन स्टार्ट के साथ स्मार्ट की। इसके साथ ही, एक नया इंजन भी इस वेरिएंट में शामिल किया गया है। किया Carens 2024 की कीमत बेस वेरिएंट प्रीमियम पर 10.52 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट Xline पर 19.67 लाख रुपये की रखी गई है।

Table of Contents

भारतीय बाजार में Kia ने अपनी Carens के नई वेरिएंट को लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी की ओर से इस एमपीवी को नए अपडेट के साथ लाया गया है। इसके साथ ही कई बेहतरीन फीचर्स को भी मौजूदा एमपीवी में ऑफर किया जा रहा है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि किआ Carens 2024 को कितनी कीमत पर लॉन्‍च किया गया है

Carens 2024 refreshed

Kia Carens 2024

किआ की ओर से एमपीवी सेगमेंट की Carens को रिफ्रेश कर दिया गया है। कंपनी की ओर से Carens 2024 में कई न्यू फीचर्स को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा इस गाड़ी में नए वेरिएंट के साथ न्यू इंजन को भी ऑफर किया गया है।

यह भी पढ़ें:Most Powerful Military: कौन से देश के पास होगी 2030 में सबसे ताकतवर फौज? जानिए भारतीय सेना की रैंकिंग

Kia Carens 2024 New Variants

Carens में कंपनी ने नए ट्रिम्‍स को ऑफर किया है। 7DCT और 6AT में प्रेस्टीज+ ऑप्‍शनल (Prestige+ O) वेरिएंट में एलईडी मैप लैंप और रूम लैंप के साथ सनरूफ भी दिया गया है। इसके अलावा प्रेस्टीज ऑप्‍शनल वेरिएंट छह और सात सीटों का विकल्‍प, लेदरेट गियर नॉब, पुश-बटन स्टार्ट के साथ एक स्मार्ट की, एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैंप, एलईडी डीआरएल और पोजिशनिंग लैंप को दिया गया है। इसके अलावा, प्रीमियम (ओ) ट्रिम की लैस एंट्री, आठ इंच डी/ऑडियो सिस्टम, शार्क फिन एंटीना, स्टीयरिंग व्हील-माउंटेड रिमोट कंट्रोल, बर्गलर अलार्म जैसे फीचर्स को दिया है। कैरेंस के सभी मॉडल अब 180W चार्जर के साथ आएंगे जबकि इसके पहले इसमें 120W चार्जर दिया जाता है।

यह भी पढ़ें:Suzuki V Strom 800DE: 10.30 लाख रुपये कीमत, सुजुकी ने लॉन्च की नई मोटरसाइकिल

Kia Carens 2024 New Engine

बता दे की किआ कैरेंस अब नए इंजन के साथ लायी गयी है। इसके U2 1.5 VGT इंजन वेरिएंट में 6-स्पीड 1.5 लीटर डीजल इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ दिया गया है। लेकिन कंपनी ने इस एमपीवी के नए इंजन की पावर की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। इस नए एडिशन के साथ ही अब इस एमपीवी में 30 ट्रिम ऑफर किए जा रहे हैं।

Kia Carens 2024

Carens 2024 Features

Carens Xline में कई नए फीचर्स को जोड़ा गया है। इसमें डैशकैम, वॉयस कमांड के साथ सभी विंडो का कंट्रोल को दिया है। इसके साथ ही Xline में सात सीटों का विकल्‍प भी ऑप्शनल दिया गया है। इससे पहले Xline वेरिएंट को अक्‍टूबर 2023 में छह सीटों के साथ ही लॉन्‍च किया गया था।

यह भी पढ़ें:Car Rat Spray : अपनी गाड़ी को चूहों से बचाएं अपनाएं ये आसान उपाय।

Carens 2024 Colours Options

इस गाड़ी को रिफ्रेश करने के साथ ही कम्पनी ने इसमें बिल्कुल नया रंग प्यूटर ऑलिव को भी ऑफर किया है। जो एक्स-लाइन को छोड़कर सभी मॉडलों में उपलब्ध है। इसके अलावा इसमें आठ मोनोटोन, तीन ड्यूल टोन विकल्प और एक्स-लाइन के लिए 1 विशेष रंग को दिया है।

Kia Carens 2024

Kia Carens 2024 Price

कैरेंस के बेस वेरिएंट प्रीमियम की कीमत 10.52 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) है। जबकि इसके टॉप वेरिएंट Xline की कीमत 19.67 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) है। इसके नए वेरिएंट प्रेस्‍टीज ऑप्‍शनल को 1211900 रुपये की एक्‍स शोरूम पर खरीदा जा सकता है और इसके 1.5 डीजल मैनुअल वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 1266900 रुपये (एक्‍स शोरूम) तय की गई है।

यह भी पढ़ें:Car Care Tips: जाने क्यों चटक जाता है कार का फ्रंट गिलास, बचाव के टिप्स

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker