ऑटोमोबाइल

Lexus LM350h: लग्‍जरी एमपीवी भारत में लॉन्‍च हुई, जानें क्‍या हैं खूबियां

Lexus LM350h लेक्सस ने भारतीय बाजार में अपनी नई लग्जरी एमपीवी LM350h को लॉन्च किया है। इस गाड़ी में कई विशेषताएं हैं, जैसे कि आकर्षक डिजाइन, विभिन्न फीचर्स, और सुरक्षा विशेषताएं। यह एमपीवी 2.5 लीटर के पेट्रोल हाइब्रिड इंजन के साथ आती है, जिससे 192 हॉर्सपावर और 240 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। कंपनी ने इसे विभिन्न वेरिएंट्स में पेश किया है, जिसका आरंभिक मूल्य दो करोड़ रुपये है। लगभग 100 बुकिंग्स इसे पहले ही कम्पलीट हो चुकी हैं।

Table of Contents

 

जापान की लग्‍जरी वाहन निर्माता कंपनी Lexus की ओर से देश में नई एमपीवी LM350h को लॉन्‍च किया गया है। कंपनी की ओर से इस एमपीवी को लग्‍जरी सेगमेंट में लांच किया गया है। इस एमपीवी को कंपनी ने किन किन खूबियों के साथ भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें:Toyota RAV4 लॉन्च से पहले टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, जानें डिजाइन और फीचर्स

New MPV LM350h launched

Lexus ने अपनी लग्‍जरी एमपीवी LM350h को भारत में लॉन्‍च कर दिया गया है। गाड़ी को काफी आकर्षक डिजाइन और फीचर्स के साथ कंपनी की ओर से पेश किया गया है।

Lexus LM350h

New MPV LM350h Features

लेक्‍सस की ओर से एलएम350h में बहुत से बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। इसमें काले या सफेद रंग के विकल्‍प के साथ सीटों को चुना जा सकता है। इसके साथ ही इसमें 14 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो को फ्रंट में दिया गया है। वहीं रियर में 48 इंच का बड़ा डिस्‍प्‍ले, 23 स्‍पीकर के साथ ऑडियो सिस्‍टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें फोल्‍डेबल टेबल, वैनिटी मिरर, छोटा फ्रिज, मैट्रिक्‍स सेंसर एसी, आर्मरेस्‍ट और ऑटोमन हीटर और मल्‍टी पोजिशन टिप-अप सीट्स को भी दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:Ford Ranger भारत में हुई स्पॉट, टोयोटा हिलक्स को देगी कड़ी टक्कर

New MPV LM350h Engine

बात करे कीमत की तो लेक्‍सस की एलएम 350h में 2.5 लीटर का चार सिलेंडर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन दिया है। जिससे एमपीवी को 192 हॉर्स पावर के साथ ही 240 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट होता है। इसके साथ गाड़ी में सीवीटी गियरबॉक्‍स को दिया गया है।

यह भी पढ़ें:Skoda Electric Car 15 मार्च को पेश करेगी अपनी सबसे सस्ती कार

Lexus LM350h

New MPV LM350h Safety

कंपनी की ओर से लेक्‍सस की नई लग्‍जरी एमपीवी में कई बेहतरीन सुरक्षा फीचर्स दिए हैं। इसमें लेक्‍सस सेफ्टी सिस्‍टम, डायनैमिक रडार क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर अलर्ट, स्‍टेयरिंग असिस्‍ट, लेन ट्रेसिंग असिस्‍ट, ऑटोमैटिक हाईबीम, एडेप्‍टिव हाई बीम सिस्‍टम, ब्‍लाइंड स्‍पॉट मॉनिटर, डिजिटल इनसाइड रियर व्‍यू मिरर, सेफ एग्जिट असिस्‍ट, डोर ओपनिंग कंट्रोल, प्री-कॉलिजन सिस्‍टम व्‍हीकल डिटेक्‍शन जैसे बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं।

Lexus LM350h

New MPV LM350h Price

कंपनी की ओर से एलएम350h की शुरूआती कीमत दो करोड़ रुपये एक्‍स शोरूम रखी गई है। जबकि इसके दूसरे वेरिएंट को 2.5 करोड़ रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस लग्‍जरी एमपीवी के लिए करीब 100 बुकिंग कम्पलीट हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें:Mahindra Thar Earth Edition भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जाने कीमत

नई एमपीवी LM350h के बारे में सामान्य प्रश्न (FAQ)

1. LM350h की कीमत क्या है?

एलएम350h की शुरुआती कीमत दो करोड़ रुपये एक्स शोरूम है। दूसरे वेरिएंट की कीमत 2.5 करोड़ रुपये एक्स शोरूम है।

2. LM350h में कितने वेरिएंट्स उपलब्ध हैं?

कंपनी द्वारा दो वेरिएंट्स पेश किए गए हैं।

3. LM350h का इंजन कितने क्षमता का है?

यह एमपीवी 2.5 लीटर के चार सिलेंडर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन के साथ आता है, जिसमें 192 हॉर्सपावर और 240 न्यूटन मीटर का टॉर्क है।

4. LM350h में कौन-कौन से सुरक्षा फीचर्स हैं?

LM350h में कई सुरक्षा फीचर्स शामिल हैं जैसे कि लेक्सस सेफ्टी सिस्टम, डायनैमिक रडार क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर अलर्ट, स्टेयरिंग असिस्ट, और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर।

5. LM350h में कौन-कौन से फीचर्स हैं?

LM350h में 14 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 48 इंच का रियर डिस्प्ले, 23 स्पीकर के साथ ऑडियो सिस्टम, फोल्डेबल टेबल, वैनिटी मिरर, और ऑटोमैटिक हाइबीम जैसे कई फीचर्स हैं।

6. LM350h के बारे में और अधिक जानकारी कहाँ प्राप्त की जा सकती है?

अधिक जानकारी के लिए लोकल लेक्सस डीलर से संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker