ऑटोमोबाइल

Mahindra XUV.e9: इलेक्ट्रिक SUV की नई डिटेल्स आई सामने

Mahindra XUV.e9: महिंद्रा एंड महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कार की एक रेंज की 2024 में शुरुआत करने की योजना का खुलासा पहले ही हो चुका है. इन नई इलेक्ट्रिक कारों को कंपनी ने दो सब-ब्रांडों में डिवाइड किया है जो एक्सयूवी.ई और बीई में क्लासीफाइड किया है जो की इनोवेटिव आईएनजीएलओ प्लेटफॉर्म पर निर्मित है. अपनी इस योजना को पूरा करने के लिए कंपनी जोरो सोरो से काम कर रही है. इस रेंज की कार में महिंद्रा सबसे पहले XUV.e8 लायेगी, जो XUV700 एसयूवी का इलेक्ट्रिक मॉडल है, जो 2024 के अंत तक बाजार में दखने को मिल सकती है. इसके अलावा महिंद्रा एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV.e9 को तैयार कर रही है.

Mahindra XUV.e9
Mahindra XUV.e9

Mahindra XUV.e9 Design

2023 में विदेशों में एक टेस्ट म्यूल्स की झलक देखने को मिली थी, जिसमे बाद इसके डिजाइन और इंटीरियर को लेकर काफी जानकारी हासिल हुवी. महिंद्रा XUV.e9 का डिजाइन पेटेंट रजिस्टर हो गया है जिससे इस SUV ने अपनी उपस्थिति को और ज्यादा मजबूत कर लिया है, अगर बात करे लॉन्च की तो इसे 2025 की शुरुआत में लॉन्च करने की उम्मीद है. इस SUV के प्रोडक्शन मॉडल को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस मॉडल के फ्रंट में एक क्लोज़्ड ग्रिल होगी जो फुल वाइड एलईडी बैंड और बम्पर-माउंटेड हेडलैंप से लैस होगी, बल्कि कॉन्सेप्ट में जो दिखा था उसमे हैलोजन हेडलाइट्स थीं, जो मॉडल प्रोडक्शन में चल रहे है उनमे एलईडी यूनिट्स मिल सकते हैं. डिजाइन में एक रेक्ड रूफलाइन होगी जो पीछे की ओर बड़े रियर स्पॉइलर से जुड़ी होगी, ईसी के साथ आपको इसमें फ्लश डोर हैंडल, एलईडी लाइट बार के साथ टेललाइट्स और ग्लॉस-ब्लैक क्लैडिंग जैसे एलिमेंट्स भी देखने को मिलेंगे.

यह भी पढ़ें:Tata Curvv Launch Date और क्या होगी Price जानते है पूरी Details

Mahindra XUV.e9
Mahindra XUV.e9

Mahindra XUV.e9 features

सूत्रों से मिली जानकारी से पता चलता है कि महिंद्रा XUV.e9 इलेक्ट्रिक एसयूवी में हाई-डेफिनिशन 12.3-इंच डिस्प्ले पैनल मिलेगा, और इसमें डिस्प्ले के ठीक नीचे स्थित दो डायल और एक सेंटर-कंसोल गियर शिफ्ट लीवर और ट्रैपेज़ॉइडल सेंट्रल एयर-कॉन वेंट मिलेगा, ईसी के साथ 2-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील। Upcoming mahindra ev में लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, एक हेड-अप डिस्प्ले (एचयूडी) के साथ नेविगेशन और वी2एल (वाहन-टू-लोड) जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे देखने को मिलेंगे.

यह भी पढ़ें:Mahindra XUV300 Flex Fuel कब होगी Launch और क्या होगी Price

Mahindra XUV.e9
Mahindra XUV.e9

Mahindra XUV.e9 powertrain

XUV.e9 के पावरट्रेन की अभी तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हुयी है, इसमें ड्यूल मोटर सेटअप जो की 80kWh बैटरी पैक के साथ मिल सकती है, जो 230bhp से 350bhp के बीच की आउटपुट देने में सक्षम है. XUV.e9 में ऑल-व्हील ड्राइव (एडब्ल्यूडी) सिस्टम मिलेगा, जिसमें लगभग 435 किमी से 450 किमी की रेंज और 200 किमी प्रति घंटे तक की टॉप स्पीड मिल सकती है.

यह भी पढ़ें:Tata Tiago CNG AMT : ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ पहली CNG हैचबैक, ₹21,000 मे बुक करें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker