Internationalसमाचार

Moscow Shooting: रूस की राजधानी में बड़ा हमला! बम फेंके जाने से 60 लोगों की मौत

Moscow Shooting मॉस्को में शुक्रवार को एक बड़े समारोह में अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा गोलीबारी हुई, जिसमें 60 लोगों की मौत हो गई और 145 से अधिक घायल हो गए। हमले का कोई आरोपी अब तक पकड़ा नहीं गया है। रूस के सुरक्षा एजेंसियों ने घटना को आतंकवादी हमला माना और जांच आरंभ की है। इस हमले के दौरान एक मॉल में भी आग लग गई। घटना के समय क्रोकस सिटी हॉल में संगीत प्रोग्राम में लोग उपस्थित थे, जिसमें अधिकतर घायल हुए।

रूस की राजधानी मॉस्को में शुक्रवार को कई अग्यात बंदूकधारियों ने एक बड़े समारोह में आये लोगों पर ऑटो हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी की. जिससे 60 लोगों की मौत हो गई और 145 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए. यह जानकारी क्रेमलिन ने दी. इस हमले के एक आतंकवादी हमला होने की आशंका जताई जा रही है. हमले के दौरान समारोह स्थल की इमारत में आग भी लग गई.

Putin Won The Recent Elections (हाल ही में चुनाव जीते पुतिन)

Moscow Shooting
Moscow Shooting

कुछ टाइम पहले हुए चुनाव रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जीत हासिल कर सत्ता पर अपनी पकड़ को और मजबूत किया था. इस हमले की जिम्मेदारी अब तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है. इसे रूस में पिछले दो दशक में हुआ सबसे भीषण आतंकी हमले का करार दिया जा रहा है. मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने हमले को “बहुत बड़ी त्रासदी” बताया. रूस की सबसे बड़ी जांच एजेंसी गोलीबारी और विस्फोट की इस घटना को आतंकवादी हमला मानकर इसकी जांच स्टार्ट कर दी है.

यह भी पढ़ें:Tata Nexon CNG: भारत की पहली टर्बो इंजन वाली सीएनजी कार?

The Agency Made Claims (एजेंसी ने किए दावे)

Moscow Shooting
Moscow Shooting

रूस की सबसे बड़ी घरेलू सुरक्षा एजेंसी, संघीय सुरक्षा सेवा ने कहा कि गोलीबारी की इस घटना में बहुत से लोगों की मौत हुई है और कुछ अन्य लोग घायल भी हुए हैं. एजेंसी ने इस ब्लास्ट में मरने वालों और घायलों की कोई तादाद नहीं बताई है. रूस के मीडिया संस्थानों में आई खबरों के मुताबिक रूसी राजधानी के पश्चिमी इलाके में मौजूद क्रोकस सिटी हॉल में गोलीबारी हुई थी गोलीबारी और विस्फोट. कई दूसरे रूसी मीडिया संस्थानों ने गोलीबारी की खबर दी और कहा कि गोलीबारी की वजह से संबंधित स्थल पर मौजूद एक मॉल में आग भी लग गई.

यह भी पढ़ें:IPL 2024: आईपीएल के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा,ना धोनी, ना रोहित और ना कोहली…

People Attending The Music Program (संगीत प्रोग्राम में पहुंचे लोग)

Moscow Shooting
Moscow Shooting

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इमारत के ऊपर काले धुएं का बड़ा गुबार उठता दिखाई दे रहा है. यह हमला तब हुआ जब क्रोकस सिटी हॉल में मशहूर रूसी रॉक बैंड ‘पिकनिक’ के एक संगीत प्रोग्राम में शामिल होने के लिए लोगों की भीड़ व्हापे जमा हुवी थी. इस हॉल में 6,000 से ज्यादा लोग बैठ सकते हैं.

यह भी पढ़ें:BMW 620d M इंडिया में लॉन्‍च हुवी लग्‍जरी कार, जानें कैसे हैं फीचर्स और कीमत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker