जानकारीटेक्नोलॉजीसमाचार

Most Powerful Military: कौन से देश के पास होगी 2030 में सबसे ताकतवर फौज? जानिए भारतीय सेना की रैंकिंग

Most Powerful Military भारत ने इस साल अपनी सेना के रक्षा बजट को 6.21 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ाया है। इससे भारत की फौज दुनिया की तीसरी सबसे ताकतवर सेना बनेगी। एक्सपर्ट्स के अनुसार, भारत, रूस, चीन, जर्मनी, और अमेरिका 2030 तक सबसे ताकतवर सेनाओं के रूप में उभरेंगे। चीन वर्तमान में दुनिया की सबसे बड़ी फौज है, जबकि अमेरिका की सेना 2030 तक सबसे ताकतवर रहेगी।

Table of Contents

इनसाइडर मंकी में छपी एक रिपोर्ट में एक्सपर्ट्स ने मिलिट्री स्ट्रेंथ, मिलिट्री इक्विपमेंट, सैनिकों की संख्या, तकनीकी क्षमताओं और जीडीपी को ध्यान में रखकर रैंकिंग की रिपोर्ट तैयार की. इस हिसाब से एक्सपर्ट्स को लगता है कि रूस, चीन, जर्मनी, भारत और अमेरिका की सेना 2030 तक दुनिया की सबसे ताकतवर सेना के रूप में उभर के आएगी. आइए जानते हैं कि पांचों देशों को क्या रैंकिंग दी गई है और कौन सा देश किस नंबर पर मौजूद है

Russia Military

Most Powerful Military
Most Powerful Military-Russia Militry

रूस मौजूदा टाइम में सबसे ताकतवर सेनाओं में तीसरे स्थान पर है, लेकिन 2030 तक यह एडवांस्ड मिलिट्री इक्विपमेंट कमी के चलते पांचवें स्थान पर आ जाएगी. यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध के चलते वह नए और एडवांस्ड हथियार नहीं बना पा रहा है. हालांकि, सात साल बाद भी रूसी फोर्स पांच सबसे ताकतवर सेनाओं में शामिल रहेगी. रूस के पास 6,000 परमाणु हथियार हैं और यह आंकड़ा दुनिया में किसी भी देश के मुकाबले सबसे ज्यादा है. इसके अलावा, रूस के पास 14,777 बैटल टैंक और 65 सबमरीन हैं. और 13 लाख 20 हजार मैन पावर है. साल 2022 में रूस ने 86.37 बिलियन डॉलर रक्षा क्षेत्र में खर्च किए थे और 2030 तक वह अपना रक्षा बजट 90.74 बिलियन डॉलर तक ही बढ़ा सकता है.

यह भी पढ़ें:PM Modi Bill Gates: PM बोले- अप्रशिक्षित हाथों में AI नहीं आना चाहिए, इसके दुरुपयोग का खतरा

Germany Military

Most Powerful Military
Most Powerful Military-Germany Military

लिस्ट में चौथे नंबर पर जर्मनी है, जिसे आर्थिक और सैन्य रूप से यूरोप का पावरहाउस माना जाता है. जर्मनी ने 2022 में अपने सैन्य उपकरणों और हथियारों पर खर्च के लिए 55.76 बिलियन डॉलर का बजट पारित किया था. अब अनुमान है कि 2030 तक उसका रक्षा बजट 69.87 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा. अगर बात करे टेक्नोलॉजी की तो जर्मनी इस मामले में दुनिया में सबसे एडवांस देश है.

यह भी पढ़ें:Crew Movie Review: ये क्रू तो क्रैश लैंडिग कराकर ही मानेगा, जानें कैसी है, क्रू मूवी

Indian Military

Most Powerful Military
Most Powerful Military-Indian Military

साल की शुरुआत में ही भारतीय फौज कई एडवांस हथियारों का परीक्षण कर चुकी है. मार्च महीने में ही सेना ने आकाश मिसाइल और MIRV तकनीक से लैस अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. आकाश मिसाइल का परीक्षण सेना ने रविवार (31 मार्च) को ही किया है. मैन पावर के मामले में चीन के बाद भारतीय सेना दूसरी सबसे बड़ी फौज है. उसके पास 15 लाख से ज्यादा एक्टिव सैनिक हैं. 156 हथियारों का परमाणु शस्त्रागार है, 1,645 मिलिट्री एयरक्राफ्ट, 4,614 बैटल टैंक और नौसेना के पास 294 हथियार हैं. इसके अलावा, भारत के ओमान, ताजिकिस्तान और मॉरिशियस में भी सैन्य बेस हैं. रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि 2030 तक रक्षा बजट भड़ा के 132.20 बिलियन डॉलर पहुंच जाएगा.

यह भी पढ़ें:Banke Bihari ji के आंखों में देखने से क्यों करते हैं मना, जाने असल वजह

China Militry

Most Powerful Military
Most Powerful Military-China Military

चीन की सेना दुनिया की सबसे बड़ी फौज है. देश की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के पास 20 लाख से ज्यादा एक्टिव सैनिक, 5 हजार बैटल टैंक, 2,084 मिलिट्री एयरक्राफ्ट, 350 परमाणु हथियार, 730 नौसैनिक हथियार, और स्पेस में 125 मिलिट्री सैटेलाइट हैं. 2030 तक चीन अपना रक्षा बजट 489.55 बिलियन डॉलर तक बढ़ सकता है, जबकि 2022 में चीन का रक्षा बजट 292 बिलियन डॉलर था और 2023-24 के लिए 230 अरब डॉलर का बजट रखा है.

यह भी पढ़ें:Car Rat Spray : अपनी गाड़ी को चूहों से बचाएं अपनाएं ये आसान उपाय।

American Militry

Most Powerful Military-American Military

संयु्क्त राज्य अमेरिका की सेना आने वाले छह साल में भी दुनिया की सबसे ताकतवर फौज बनी रहेगी. अमेरिका ने 2022 में रक्षा क्षेत्र में 877 बिलियन डॉलर खर्च किए थे, जो 2030 तक 1.1 ट्रिलियन डॉलर तक पहंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. अमेरिकी सेना के पास 13 लाख 28 हजार सैनिक, 5,550 परमाणु हथियार, 4 हजार 657 बैटल टैंक, 5 हजार 208 एक्टिव मिलिट्र एयरक्राफ्ट, 11 कैरियर समेत 472 नौसिनक हथियार, 218 मिलिट्री सैटिलाइट और 750 विदेशी सैन्य अड्डे भी हैं.

यह भी पढ़ें:Moscow Shooting: रूस की राजधानी में बड़ा हमला! बम फेंके जाने से 60 लोगों की मौत

Most Powerful Military Faq

सवाल: विश्व की पांच सबसे ताकतवर सेनाएं कौन-कौन सी हैं?

उत्तर:

  1. चीनी सेना (People’s Liberation Army – PLA)
    • सैन्य बजट (2022): $292 बिलियन
    • प्रमुख शस्त्रागार: 5,000 बैटल टैंक, 2,084 मिलिट्री एयरक्राफ्ट, 350 परमाणु हथियार, 730 नौसेना के हथियार, 125 मिलिट्री सैटेलाइट
    • 2030 तक के अनुमानित बजट: $489.55 बिलियन
  2. अमेरिकी संयुक्त सेना (United States Military)
    • सैन्य बजट (2022): $877 बिलियन
    • प्रमुख शस्त्रागार: 5,550 परमाणु हथियार, 4,657 बैटल टैंक, 5,208 एक्टिव मिलिट्री एयरक्राफ्ट, 472 नौसेना के हथियार, 218 मिलिट्री सैटिलाइट
    • 2030 तक के अनुमानित बजट: $1.1 ट्रिलियन
  3. रूसी सेना (Russian Military)
    • सैन्य बजट (2022): $86.37 बिलियन
    • प्रमुख शस्त्रागार: 6,000 परमाणु हथियार, 14,777 बैटल टैंक, 65 सबमरीन
    • 2030 तक के अनुमानित बजट: $90.74 बिलियन
  4. भारतीय सेना (Indian Military)
    • सैन्य बजट (2022): $60.9 बिलियन
    • प्रमुख शस्त्रागार: 156 परमाणु शस्त्रागार, 1,645 मिलिट्री एयरक्राफ्ट, 4,614 बैटल टैंक, 294 नौसेना के हथियार
    • 2030 तक के अनुमानित बजट: $132.20 बिलियन
  5. जर्मन सेना (German Military)
    • सैन्य बजट (2022): $55.76 बिलियन
    • प्रमुख शस्त्रागार: तकनीकी उपकरणों में उन्नति
    • 2030 तक के अनुमानित बजट: $69.87 बिलियन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker