ऑटोमोबाइल

Tata Nexon & Punch पे चला महंगाई का हंटर, कीमतें 45 हजार तक बढ़ीं

Tata Nexon & Punch Price Increased: मौजूदा टाइम में टाटा मोटर्स के लिए नेक्सन और पंच, सबसे ज्यादा बिक्री होने वाली कार हैं. यह दोनों कारे Tata की टॉप सेलिंग कार हैं. इस फरवरी महीने में टाटा ने अपने पूरे पोर्टफोलियो की कीमतों को रिवाइज किया है. कंपनी ने पहले ही बता दिया था कि वह फरवरी माह से अपनी सभी कारों की कीमतों को बढ़ाने वाली हैं. कंपनी ने जिस प्रकार बताया उसी प्रकार अपनी करो की कीमत भड़ा दी. इनमें नेक्सन और पंच भी शामिल हैं. इनकी कीमत भी बढ़ाई गई है. अगर आप भी इन दोनों कार में से कोई कार खरीदना चाहते है तो पहले इनकी प्राइस में हुई बढ़ोतरी के बारे में जान लें.

नेक्सन और पंच की कीमत कितनी बढ़ी (How much did the price of Nexon and Punch increase?)

Tata Nexon & Punch
Tata Nexon & Punch

टाटा मोटर्स ने नेक्सन कार की कीमतों में 45,000 रुपये की बढ़ोतरी की है. इसी के साथ, अब नेक्सन की स्टार्टिंग प्राइस 8.15 लाख रुपये से टॉप मॉडल 15.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है. फरवरी माह की नई कीमतें पहले की तुलना में 0.62% से 3.7% वृद्धि की गयी हैं. इसके किसी वेरिएंट को बंद नहीं किया गया.

यह भी पढ़ें:Maruti Suzuki Jimny CNG: भारत की सबसे पहली सीएनजी मारुति जिम्नी

वहीं,टाटा मोटर्स ने पंच की कीमतों में 17,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. इसके बाद अब पंच की स्टार्टिंग एक्स-शोरूम प्राइस 6.13 लाख रुपये से 10.20 लाख रुपये तक हो गई है. पंच के कुछ वेरिएंट्स को बंद भी किया गया है.

नेक्सन को कब लांच किया था (When was Nexon launched)

Tata Nexon & Punch
Tata Nexon & Punch

नेक्सन को टाटा ने इंडियन मार्केट में लगभग 7 साल पहले उतारा था. इसने अभी तक 6 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन आंकड़ा पार कर लिया है. इसे सितंबर 2017 में लॉन्च किया गया था.

यह भी पढ़ें:Mahindra XUV.e9: इलेक्ट्रिक SUV की नई डिटेल्स आई सामने

नेक्सन की कब और कितनी यूनिट सेल हुवी (When and how many units of Nexon were sold?)

2019 के मिड में 1 लाख यूनिट प्रोडक्शन का आंकड़ा पूरा करलिया था. 2023 के आते आते इसने 5 लाख यूनिट प्रोडक्शन का आंकड़ा पार कर लिया और अब मौजूदा टाइम तक इसकी कुल 6 लाख यूनिट्स रोल आउट की जा चुकी है. केवल 2023 कैलेंडर ईयर में Tata Nexon की 1,70,311 यूनिट्स बिकी हैं.

नेक्सन का भारत में बिक्र में कोनसा स्थान रहा (What position did Nexon occupy in sales in India?)

Tata Nexon & Punch
Tata Nexon & Punch

2023 में यह भारत की पांचवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है और दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी थी. टाटा पंच की बिक्री भी अच्छी हो रही है.

यह भी पढ़ें:Mahindra XUV300 Flex Fuel कब होगी Launch और क्या होगी Price

नेक्सन के स्पेसिफिकेशन, फीचर और कीमत (Nexon specifications, features and price)

Tata Nexon & Punch
Tata Nexon & Punch

टाटा नेक्सन में आपको डीजल इंजन और पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है। इसका डीजल इंजन 1497 सीसी while पेट्रोल इंजन 1199 सीसी का आता है। यह मैनुअल & ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ आती है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर नेक्सन का माइलेज 17.01 से 24.08 किमी/लीटर है। नेक्सन 5 सीटर है और लम्बाई 3995, चौड़ाई 1804 और व्हीलबेस 2498 है।

पंच के स्पेसिफिकेशन, फीचर और कीमत (Punch specifications, features and price)

Tata Nexon & Punch
Tata Nexon & Punch

टाटा पंच में आपको पेट्रोल इंजन और साथ ही सीएनजी का ऑप्शन मिलता है। इसके पेट्रोल इंजन 1199 सीसी while सीएनजी का है। यह मैनुअल & ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर पंच का माइलेज 18.8 किमी/लीटर से 26.99 किलोमीटर/ किलोग्राम है। पंच 5 सीटर है और लम्बाई 3827mm, चौड़ाई 1742 और व्हीलबेस 2445 है।

यह भी पढ़ें:Shiv Puran: मौत से पहले व्यक्ति को मिलने लगते हैं ये 4 संकेत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker