बांके बिहारी जी के आंखों में देखने से क्यों करते हैं मना, जाने असल वजह

क्यों मंदिर के पर्दे बार बार में गिरा दिए जाते है. दरअसल इसके पीछे एक रोचक घटना है।

मानते है कि यदि कोई भक्त सच्चे दिल और भगति से बिहारी जी की आंखों में देखता है तो बांके बिहारी जी भक्त पर प्रसन्न हो कर उनके पीछे पीछे चल देते हैं.

भक्त बिहारी जी की आंखों से आंखें ना मिला सके

राजस्थान के राजा बिहारी जी के दर्शन के लिए आये थें. जहां वह कान्हा जी की आंखों में देखते रह गए उसके बाद राजा वापस राजस्थान लौट गए. लेकिन उनके वापस लौटने के बाद मंदिर में देखा तो बांके बिहारी जी की मूर्ति भी वहासे गायब हो गई थी.

राजा के पीछे चले गये थे बिहारी जी

मंदिर के पुजारियों के पूजा पाठ करने के बाद बांके बिहारी जी वापस मंदिर में स्थापित हुए जिसके बाद से ही मंदिर में बांके बिहारी जी के आगे बार बार पर्दा गिरा दिया जाता है

पूजा पाठ के बाद लौटे बांके बिहारी जी