इस SUV ने एक महीने से भी कम समय में किया 51000 बुकिंग के आंकड़े को पार, चलिए जानते है इसके बारे मैं।
New Creta Facelift Price
इसकी शुरुआती कीमत 10,99,900 लाख रुपये से शुरू हो के 20,14,900 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
New Creta Facelift Variants
इस में कुल सात वैरिएंट्स आते है। जो की (E, EX, S, S(O), SX, SX(O), SX TECH) हैं।
New Creta Facelift Features
इस में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है वही 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल, 360-डिग्री कैमरा के साथ कई बड़े बदलाव किए गए हैं।
New Creta Facelift Engine
इसमें तीन तरह के इंजन 1.5L MPi, 1.5L U2 CRDi, 1.5L Turbo GDi 7-speed DCT विकल्प आते है।