IQOO NEO 9 PRO

iQOO ने अपना नया स्मार्टफोन iQOO Neo 9 Pro भारत में लॉन्च कर दिया है।

IQOO NEO 9 PRO Launch Date

निर्माता कंपनी की ओर से भारत में IQOO NEO 9 PRO, 22 Feb 2024 को लांच हो गया है।

IQOO NEO 9 PRO Display

इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच की बड़ी Dynamic AMOLED Screen दी गई है। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 Nits कि अधिकतम ब्राइटनेस है।

IQOO NEO 9 PRO Battery and Charger

इस स्मार्टफोन में 5160 mAh लिथियम पॉलिमर बैटरी है जो की 120W फ़ास्ट चार्जर सपोर्ट करती है जिससे आप 1 घंटे से कम समय में फ़ोन को चार्ज कर पाएंगे।

IQOO NEO 9 PRO Camera

iQoo Neo 9 Pro में रियर कैमरा 50MP + 8MP के साथ ऑटोफोकस सेटअप के साथ होगा और फ्रंट कैमरा 16 MP का होगा।

IQOO NEO 9 PRO Processor

इस स्मार्टफोन मैं 3.2 GHz, Octa Core प्रोसेसर है जो Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ आएगा जिसमे 8 GB Ram और 256 GB स्टोरेज होगी।

IQOO NEO 9 PRO Price

कंपनी ने इस स्मार्टफोन IQOO NEO 9 PRO की शुरुआती कीमत 36,999 रुपये रखी है।

Off-white Banner

तो क्या आप भी खरीदना चाहते है यह स्मार्टफोन तो इंतज़ार करने की नहीं है जरुरत, आज ही अपने नजदीकी स्टोर या अमेज़न से खरीद सकते है।

Arrow