Mahindra Thar Earth Edition भारतीय बाजार में हुई लॉन्च

यह थार मरुभूमि से प्रेरित है

पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है।

इसका केवल LX मॉडल ही हार्ड टॉप वैरिएंट में उपलब्ध है।

इसकी कीमत भारतीय बाजार में 15.40 लाख रुपए से 17.60 लाख रुपए एक्स शोरूम तक है।

अर्थ एडिशन में नए डेजर्ट फ्यूरी रंग, नए ग्राफिक्स, नए एलॉय व्हील्स

अंदर की तरफ नई बेंज कंट्रास्ट सिलाई के साथ नया डुएल टोन लीटर सेट अफॉल्स्ट्री 

इसकी कीमत नॉर्मल वेरिएंट की कीमत से ₹40,000 प्रीमियम है।