ऋतुराज सिंह का जन्म राजस्थान के कोटा जिले में हुआ था।
59 साल की उम्र में हार्ट अटैक आने से हुई मौत !
वो पैनक्रियाज से रिलेटेड बीमारी से जूझ रहे थे और हॉस्पिटल में एडमिट थे।
दोस्त और एक्टर अमित बहल ने किया कन्फर्म
ऋतुराज के निधन की खबर !
अरशद वारसी ने ट्वीट कर जताया दुख !एक अच्छे दोस्त और कमाल के एक्टर काे खो दिया… आपको याद करूंगा भाई…।
'आर्टिस्ट कभी नहीं मरते'- विवेक अग्निहोत्री ऋतुराज, मेरा दोस्त.. तुमने यह कैसे होने दिया?
ऋतुराज ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1989 में रिलीज हुई एक टेली फिल्म से की थी |
टीवी के अलावा ऋतुराज ने 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया', 'सत्यमेव जयते 2' और 'यारियां' जैसी फिल्मों में और 'क्रिमिनल जस्टिस', 'बंदिश बैंडिट्स' और 'मेड इन हेवन' जैसे वेब शोज में भी काम किया।